Virat kohli Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला मैदान पर भले ही खामोश रहा हो, लेकिन यह खिलाड़ी ऑफ द फील्ड फैन का दिल जीत रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों संग विराट कोहली बस के पास जा रहे हैं, लेकिन इस बीच एक फैन आ जाता है. वह फैन पूर्व भारतीय कप्तान से ऑटोग्राफ के लिए कहता है. तब तक विराट कोहली आगे निकल जाते हैं, लेकिन जैसे उनकी नजर फैन पर पड़ती है वो वापस आ जाते हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
विराट कोहली फैन के पास जाकर ऑटोग्राफ देते हैं. इसके बाद उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. इस दौरान विराट कोहली और फैन के बीच थोड़ी-बहुत बातचीत होती है, फिर पूर्व भारतीय कप्तान टीम बस की ओर चल दते हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि भले ही विराट कोहली ऑन द फील्ड फ्लॉप हो रहे हैं, लेकिन ऑफ द फील्ड दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.
सिडनी टेस्ट में फिर फ्लॉप हुए विराट कोहली
बताते चलें कि सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में विराट कोहली 69 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने. स्कॉट बौलेंड की गेंद पर वेबस्टर ने कैच पकड़ा. इसके बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस बार स्टीव स्मिथ ने स्कॉट बौलेंड की गेंद पर कैच लपका. इस तरह सिडनी टेस्ट की दोनों पारी मिलाकर विराट कोहली महज 23 रन जोड़ सके.
ये भी पढ़ें-