Virat Kohli Steps Down: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को उन खबरों पर मुहर लगा दी जिसके बारे में पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. विराट (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी कि वह टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज की बाढ़ सी आ गई है. 


बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को उनका हमेशा सपोर्ट करने के लिये शुक्रिया अदा किया. चलिए जानते हैं अब तक कैसा रहा है भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी-20 सफर...


कप्तान विराट कोहली का टी-20 सफर
भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अब तक 45 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 29 मैचों में जीत मिली है. जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. अगर जीत प्रतिशत की बात की बात को विराट का जीत प्रतिशत बेहद शानदार है. उनका जीत प्रतिशत 65.11 है.


घऱ में कभी नहीं हारे टी-20 सीरीज कोहली
अगर कम से कम तीन मैचों की टी-20 सीरीज की बात की जाए तो कप्तान कोहली कभी अपने घर में कोई सीरीज नहीं हारे हैं. उनका टी-20 रिकॉर्ड बेहद शानदार है. विराट हमेशा मैदान पर अपने आक्रामक रूप के लिये जाने जाते हैं. 


विराट की कप्तानी में भारत की आखिरी 10 टी-20 सीरीज
कोहली की अगुवाई में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 3-2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1,  और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0, श्रीलंका के खिलाफ 2-0, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1, इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-1, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से टी-20 सीरीज ड्रॉ रही. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी.


ये भी पढ़ें:


Virat Kohli To Step Down From Captaincy: विराट कोहली ने किया एलान- टी20 विश्व कप के बाद छोड़ देंगे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी


Jasprit Bumrah Reveals Secrets: Jasprit Bumrah ने ऐसे सीखी यॉर्कर गेंदबाजी करने की कला, क्या जानते हैं आप ?