IND vs PAK: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें चेज़ मास्टर कहा जाता है. विराट ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 82 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. यहां खास बात यह रही कि उन्होंने चेज़ के दौरान नाबाद़ रहकर जीत दिलाने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा.


दरअसल, जब-जब चेज़ के दौरान विराट नाबाद रहे हैं, तब-तब टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीते. ऐसा 18 बार हो चुका है. यानी अगर टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर रही है और विराट क्रीज पर मौजूद हैं तो जीत की 100% गारंटी होती है. यही कारण है कि उन्हें चेज़ मास्टर कहा जाता है. 36 सफल टी20 इंटरनेशनल चेज़ में विराट कोहली ने 1621 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक भी लगाए हैं.


चेज़ करने के दौरान बनाए ज्यादा रन
विराट कोहली ने 58 टी20 मैचों में भारत की पहले बल्लेबाजी के दौरान 39.36 की औसत से 1811 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 बार 50 से ज्यादा रन बनाए. वहीं, 51 मुकाबलों में भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन्होंने 73.44 की औसत से 1983 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 20 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं. विराट का यह आंकड़ा भी बताता है कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा मजा आता है.


टी20 वर्ल्ड कप में चौंकाने वाला औसत
टी20 वर्ल्ड कप में तो विराट कोहली का सफल रन चेज के दौरान रिकॉर्ड चौंकाने वाला रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में विराट 9 सफल चेज़ में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 518 के हैरान कर देने वाले बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. इन 9 सफल रनचेज़ में उन्होंने 7 फिफ्टी जड़ी हैं.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खूब रन उगलता है विराट का बल्ला, जानें यहां कैसा रहा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन


T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला