Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेला. इस मैच में विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो Virat Kohli Take A Stunning Catch In Practice Match Against Australia In T20 World Cup 2022 See video Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/38512f8126850b492498b452a806efe31665995829079582_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 WC 2022, IND vs AUS: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियों में लगी हुई है. टीम ने अपना पहला वॉर्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच के आखिरी ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने फील्डिंग करत हुए एक शानदार कैच पकड़ सभी को हौरान कर दिया. विराट के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आखिरी ओवर में किया कारनामा
पारी का आखिरी ओवर कराने आए मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर एक पेट कमिंस ने शॉट खेला गेंद बाउंड्री की तरफ गई, जहां विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे. विराट ने इस गेंद को उछल कर एक हाथ से ही लपक लिया और पेट कमिंस को चलता किया. विराट का ये कैच देख सभी हैरान हो गए. पीछे ऑस्ट्रेलियन डग-आउट में बैठे लोगों ने भी कोहली के इस कैच की तारीफ की. विराट अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, इस कैच से एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया.
Australia dug out can't believe it 🥵#virat #kohli #viratkohli #vk pic.twitter.com/sLePQLNli5
— Sahil🎭 (@sahil_18vk) October 17, 2022
बल्लेबाज़ी में रहा खराब दिन
कोहली इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने उन्होंने 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया.
शमी ने पलटा मैच
शमी को पहले तो इस मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया था. लेकिन आखिरी ओवर फेंकने के लिए उन्हें मैदान पर बुलाया गया. उन्होंने अपने एक ही ओवर में काया पलट दी. उन्होंने इस ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उनके ओवर में कुल चार विकेट गिरे, जिसमें एक रनआउट शामिल था. शमी ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च करते हुए भारतीय टीम को 6 रनों से जीत दिलाई. वहीं, टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- एक ही ओवर में कर दिया कमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)