विराट कोहली के लिए क्यों बेहद खास है 15 अगस्त का दिन, पिता से भी खास कनेक्शन; खुद किया खुलासा
Virat Kohli: विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि क्यों उनके लिए ये दिन और भी खास है. कोहली ने दिल्ली में उड़ने वाली पतंगों का भी जिक्र किया.
Virat Kohli On Independence Day: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बात की और बताया कि क्यों उनके लिए ये दिन बेहद खास है. कोहली ने इस बात का भी खुलासा किया कि 15 अगस्त को दिन उनके पिता का बर्थडे भी होता है. ऐसे में ये दिन उनके लिए और भी खास बन जाता है. उन्होंने बताया कि कैसे वो दोनों खुशियों को एक साथ सेलिब्रेट करते थे.
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “स्वतंत्रता दिवस ज़ाहिर तौर पर हमारे देश के इतिहास में बहुत अहम दिन है. खासकर जिस तरह से यह भारत में मनाया जाता है और इसके आसपास बहुत कुछ हो रहा है. मेरे लिए, यह और भी खास है क्योंकि यह मेरे पिता का जन्मदिन है. दोनों अवसरों को एक साथ सेलिब्रेट किया जाता था. मेरे पास स्वतंत्रता दिवस की कई अच्छी यादें हैं.”
कोहली ने आगे कहा, “यह एक ऐसा दिन है जहां सभी भारतीय 1947 में उस दिन से राष्ट्र के रूप में हमने जो हासिल किया है, उस पर बहुत गर्व महसूस करते हैं. यह हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराता है.”
कोहली ने बताया कि कैसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में पतंगें उड़ाई जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने इस दिन खेले के बारे में भी बात की. कोहली ने कहा, “हमने स्वतंत्रता दिवस पर बहुत खेला है. मैदान के बाहर की यादें यह खेल के दिन बाहर जाने से पहले झंडा फहराने के बारे में है. राष्ट्रगान बजाना हम सभी के लिए गर्व का पल है.”
पंतगों के बारे में कोहली ने कहा, “दिल्ली में पंतग उड़ाने का बड़ा कल्चर है. यह एक सुपर पल हुआ करता था. हम सब तैयारी करते थे. यह आनंद लेने के लिए पूरी तरह से हवादार दिन हुआ करता था. ये मेरे दिमाग में एक खास याद है.”
ये भी पढ़ें...
Asia Cup: तिलक वर्मा की होगी वनडे टीम में एंट्री, 20 अगस्त को होने जा रहा है बड़ा एलान