Virat Kohli: 'दो वक़्त की रोटी...', ज़िंदगी के संघर्षों पर विराट कोहली ने कही बड़ी बात, आपके लिए जानना ज़रूरी!
IPL 2024: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के बीच अपने संघर्षों और बलिदान को लेकर बात की. तो आइए जानते हैं कि कैसे किंग कोहली ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.
Virat Kohli Struggles And Sacrifices: विराट कोहली मौजूदा वक़्त में सिर्फ भारतीय क्रिकेट नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट का चेहरा हैं. कोहली को लोग उन देशों में भी जानते और पसंद करते हैं, जहां क्रिकेट नहीं खेला जाता है. विराट कोहली क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. ज़्यादातर खिलाड़ियों की तरह कोहली को भी यहां पहुंचने तक तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा? अब किंग कोहली ने खुद मुश्किलों और संघर्षों के बारे में बात की.
कोहली ने कहा कि इस पद पर आकर मैं 'संघर्ष' और 'बलिदान' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा. उन्होंने साफ कर दिया कि उनके लिए यहां तक पहुंचने में किसी भी तरह का कोई संघर्ष और बलिदान शामिल नहीं रहा.
कोहली ने अपने एक बयान में कहा, "सहीं बोलूं, अपने इस पद पर बैठकर मैं संघर्ष और बलिदान जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकता. मेरे लिए कोई संघर्ष और बलिदान नहीं रहा. मैं वो कर रहा हूं जो मुझे अच्छा लगता है."
किंग कोहली ने आगे कहा, "स्ट्रगल उसका होता है, जिसको दो वक़्त की रोटी नहीं मिलती है. टेस्ट सीरीज़ में आउट होने की आप किसी ऐसे से तुलना नहीं कर सकते हैं जिसके पास घर में छत नहीं है."
आईपीएल 2024 में खूब चल रहा है विराट का बल्ला
विराट कोहली आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वह मौजूदा वक़्त में सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. कोहली निरंतरता के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 72.20 की औसत और 147.35 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं.
बता दें कि टूर्नामेंट में कोहली का फॉर्म तो शानदार दिख रहा है, लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बहुत ही खराब हाल में हैं. बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें वह सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज कर सकी है.
ये भी पढ़ें...
Watch: 4, 4, 6, 4, 6, 6...दिल्ली का सस्ता खिलाड़ी सुंदर को पड़ा महंगा, जमकर की धुलाई