मयंक अग्रवाल से विराट कोहली बोले- 'अबे' तूने मुझे इसलिए बुलाया है क्या?

एबीपी न्यूज़ Updated at: 24 Jul 2020 12:18 PM (IST)

मयंक अग्रवाल से बात करते हुए विराट कोहली ने कई बातों पर चर्चा की. विराट ने बताया कि जब वह फिटनेस पर काम कर रहे थे तो कैसे उनकी मां को हर वक्त चिंता रहती थी.

NEXT PREV

कोरोना वायरस की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले चार महीनों से मैदान पर नहीं उतरे हैं. हालांकि इस दौरान क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मयंक अग्रवाल से बात की. इस दौरान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से कहा कि अबे तूने अपनी तारीफ करवाने के लिए बुलाया है क्या.


मयंक और विराट कोहली की बातचीत के एक हिस्से के वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. हालांकि पूरे वीडियो को बीसीसीआई बाद में जारी करेगा. इस दौरान मयंक ने विराट से पूछा कि आपने 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किस वजह से मयंक अग्रवाल को चुना था. जवाब में विराट ने कहा, 


अबे तूने मुझे अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या?-



फिटनेस के बारे में की बात


हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर भी मयंक से बात की. विराट ने बताया कि जब वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे तो उनकी मां को लगता था कि वह पर्याप्त सेहतमंद नहीं हैं और शायद बीमार पड़ रहे हैं. कोहली ने कहा है कि अपनी मां को यह समझाना वास्तव में कठिन था कि वह बीमार नहीं हैं, बल्कि खेल के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं.


कोहली ने कहा, 


मेरी मां कहती थी कि मैं कमजोर हो रहा हूं. यह एक बहुत ही आम बात है जोकि कोई भी मां कहती है. अगर कोई बच्चा चबी नहीं है तो फिर मतलब कोई तो समस्या है या बीमार है वो. हर दूसरे दिन मुझे उन्हें विश्वास दिलाना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं. मैं अच्छा खेलने के लिए ऐसा कर रहा हूं.-



विराट कोहली ने अपने इस सफर को यादगार बताया है. विराट का कहना है कि यह कई बार समझना मुश्किल होता था और उससे तकलीफ भी होती थी, पर सब अच्छा रहा.


बता दें कि सितंबर में विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. हालांकि पिछले कुछ सालों में आईपीएल में उनकी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है.


पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा- शशांक मनोहर नहीं चाहते थे IPL का आयोजन, वर्ल्ड कप पर फैसले में करवाई देरी
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.