भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं. कोहली ने फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए फैंस को अपने रास्ते पर चलने की सलाह दी है. बता दें कि विराट कोहली महज 18 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पिता की एक खास सलाह को याद किया.
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस फादर्स डे वाले दिन मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपने पिता द्वारा दिए गए प्यार को लेकर कृतज्ञ रहें और साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते पर चलते रहें."
कोहली ने आगे लिखा, "आपको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह हमेशा आपको देख रहे हैं चाहें वो आपके साथ शारीरिक तौर पर रहें या नहीं रहें. हैप्पी फादर्स डे."
कोहली के पिता का निधन उस वक्त हुआ था जब यह स्टार खिलाड़ी 18 साल की उम्र में दिल्ली की ओर से कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच खेल रहा था. कोहली के बेहद स्पेशल पारी की बदौलत ही दिल्ली की टीम इस मैच को बचाने में कामयाब रही थी.
कोहली को अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिल्ली की जूनियर टीम में सिलेक्ट नहीं होने पर मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा था. कोहली के पिता एक वकील थे और उन्होंने कोहली के सिलेक्शन के लिए रिश्वत नहीं दी थी. कोहली ने कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा किया था.
सचिन ने भी पिता को याद किया
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, 'पहले एक अच्छे इंसान बनो.' सभी चीजों के लिए शुक्रिया. हैप्पी फादर्स डे."
श्रीसंत का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों दिमाग में आने लगा था आत्महत्या का ख़याल