टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपने साथी क्रिकेटर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान चहल के सारे दांव उलटे पड़ गए हैं. चहल को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चहल को ट्रोल करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. कोहली ने बोला है कि चहल की 'तारे-वारें' हिल गई हैं.


विराट कोहली ने सुनील छेत्री के साथ बात करते हुए चहल को ट्रोल किया. विराट ने कहा, ''ये नहीं मानेगा. अबे मान जा भाई, तुझे हर जगह आना है. कोई बात कर रहा है, बीच में इसका कमेंट जरूर मिलता है. इसका काम हो चुका है, इसकी तारे वारें हिल गई हैं.''


हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब चहल को ट्रोल किया गया है. इससे पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा भी चहल को ट्रोल कर चुके हैं. विराट कोहली ने पहले चहल को उनके टिक टॉक वीडियोज की वजह से ट्रोल किया था.


विराट कोहली ने डिविलियर्स के साथ बात करते हुए चहल को निशाने पर लिया था. विराट ने कहा था, ''डिविलियर्स आपको चहल के टिक टॉक वीडियोज जरूर देखने चाहिए, लॉकडाउन के दौरान. वह किसी 'जोकर' से कम नहीं है.''


रोहित शर्मा ने चहल को अपने पिता के साथ डांस करने वाले वीडियो की वजह से निशाने पर लिया था. रोहित शर्मा ने कहा था, ''चहल तू अपने पिता को नचा रहा है. तुझे कोई शर्मा आ रही है या नहीं.''


कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प नहीं, लेकिन स्किल आधारित अभ्यास की शुरूआत जल्द: BCCI