टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रन औसत 50 से नीचे आ गया है. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में विकेट देने के बाद कोहली के औसत में यह गिरावट आई है. इस टेस्ट की दोनों पारियों में विराट महज 23 और 13 रन ही बना पाए.
बेंगलुरु में चल रहा टेस्ट मैच विराट कोहली का 101वां टेस्ट मैच है. अब तक कोहली 173 पारियों में 8043 रन बना चुके हैं. उनका रन औसत 49.95 पर है. इस टेस्ट से पहले उनका रन औसत 50.35 था. कोहली को अब फिर से अपना रन औसत 50 पार ले जाने के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा. जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा.
बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण गिरा विराट का रन औसत
विराट कोहली पिछले ढाई साल से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ढाई साल से उनके शतक का इंतजार है. इसके साथ ही इन ढाई सालों में वह केवल 6 अर्धशतक बना पाए हैं. बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण ही विराट का रन औसत लगातार गिरता जा रहा है.
पिछले ढाई साल में ऐसा रहा है विराट का रन औसत
साल 2020 विराट के लिए सबसे खराब साल रहा था. इस साल विराट ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में महज 116 रन बनाए थे. इस दौरान उनका रन औसत महज 19.33 रहा था. साल 2021 में भी विराट ने महज 28.21 के रन औसत से रन बनाए. साल 2022 में उनका रन औसत थोड़ा बेहतर हुआ है. वह 37.80 की औसत से रन बना रहे हैं. हालांकि यह भी उनके पूर्व प्रदर्शन के मुकाबले बेहद कम है. पिछले ढाई सालों के इस बेहद खराब रन औसत के कारण ही विराट का टेस्ट क्रिकेट में रन औसत 50 से नीचे आया है.
यह भी पढ़ें..
ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन
चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो