नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक अगल अंदाज अपने 'गुरुओं' को याद किया. कप्तान कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों का नाम लिखा हुआ है.
इस मौके पर कोहली ने जिन खिलाड़ियों को याद किया उसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का नाम शामिल है.
इनके अलाव विदेशी टीमों से खेलने वाले खिलाड़ियों का भी नाम है जिनमें विव रिचर्ड्स, शॉन पोलाक, ग्लेन मैक्ग्राथ, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, जावेद मियांदाद, जैक्स कालिस, एलेन डोनाल्ड, इमरान खान, शेन वॉर्न और इंजमाम उल हक जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम प्रमुख हैं.
कोहली ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'दुनियाभर के सभी शिक्षकों को खासतौर पर विश्व क्रिकेट के शिक्षकों को शुभकामनाएं'
साल 2008 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अबतक 60 टेस्ट, 194 वनडे और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में कोहली ने 56.1 की स्ट्राइक रेट से 4658 रन बनाए है जिनमें 17 शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल है.
वनडे क्रिकेट में कोहली ने 91.72 की स्ट्राइक रेट से 8587 रन जोड़े हैं जिनमें 30 शतक और 44 अर्द्धशत है वही टी-20 में कोहली ने 1748 रन जोड़े हैं.