Virat Kohli On Madame Tussauds Statue: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली का स्‍टैच्‍यू लगाया गया है. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने दिल जीत लेने वाला रिएक्शन दिया है. विराट कोहली ने कहा कि "मैं अपने फिगर को बनाने में किए गए प्रयासों और अविश्वसनीय काम की ईमानदारी से सराहना करता हूं, इस जीवन भर के अनुभव के लिए मुझे चुनने के लिए मैडम तुसाद को धन्यवाद. मैं अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं."


दरअसल, पिछले दिनों सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण किया गया. सोशल मीडिया पर मैडम तुसाद म्यूजियम में लगी विराट कोहली का स्‍टैच्‍यू तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






विराट कोहली के आंकड़े हैं शानदार...


विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा विराट कोहली भारत के लिए 284 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 49.3 की एवरेज से 8676 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 29 शतक जड़े हैं. साथ ही 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली ने 284 वनडे मैचों में 13239 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 47 शतक लगाए हैं. जबकि 68 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. भारत के लिए 115 टी20 मैचों में विराट कोहली ने 4008 रन बनाए हैं.


ऐसा रहा है विराट कोहली का आईपीएल करियर


इसके अलावा विराट कोहली ने 237 आईपीएल मैचों में 7263 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में विराट कोहली की एवरेज 37.25 रही है. जबकि इस खिलाड़ी ने 137.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल में विराट कोहली के नाम 7 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 50 बार अर्धशतक का आंकड़ा छुआ है.


ये भी पढ़ें-


Jacques Kallis Birthday: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में शुमार हैं जैक कैलिस! आंकड़े कर देंगे हैरान


World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा