Virat Kohli Timing On RCB Captaincy: विराट कोहली (Virat Kohli ) के आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने की घोषणा के समय पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं.  पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि वह इस बात की घोषणा आईपीएल के बाद भी कर सकते थे. तीन दिन पहले कोहली (Virat Kohli ) ने कहा था कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप होने के बाद भारतीय टीम के टी20 प्रारुप की कप्तानी छोड़ेंगे.


बता दें कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी हैरान रह गए. 


पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं उनके फैसले से काफी हैरान हूं. कोहली को इस समय यह फैसला नहीं लेना चाहिए था. यह टीम को किसी भी तरह से मदद नहीं करेगा. अगर उन्हें कप्तानी छोड़नी ही थी तो वह टूर्नामेंट के बाद छोड़ सकते थे क्योंकि उनके इस निर्णय से टीम पर प्रभाव पड़ेगा."


पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला टूर्नामेंटों से पहले क्यों लिया." बता दें कोहली ने आरसीबी की कप्तानी 2013 में संभाली थी. लेकिन वह एक बार भी टीम को ट्रॉफी जीता नहीं पाए हैं. हालांकि उन्होंने बल्ले से टीम के लिये खूब रन बनाए हैं. इससे पहले भी उनकी कप्तानी में बैंगलोर के एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतने को लेकर सवाल उठते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


RCB vs KKR: कोहली आज आईपीएल में खेलेंगे अपना 200वां मैच, T20 में 10 हजार रनों के आंकड़े से हैं 71 कदम दूर


IPL 2021 KKR vs RCB: अपने 200वें मुकाबले में Virat Kohli ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन