Champions Trophy: विराट कोहली बनाएंगे तिहरा शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं जो अब तक केवल 5 भारतीय खिलाड़ी कर सके हैं.
ICC Champions Trophy 2025 Schedule India: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के यादगार बनने का एक पहलू यह होगा कि टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि अन्य सभी टीम पाकिस्तान में मैच खेलेगी. इस बीच विराट कोहली अपने करियर में वनडे मैचों का तिहरा शतक पूरा करने वाले हैं.
विराट कोहली का तिहरा शतक
विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए भारत के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उसके बाद 16 साल के भीतर उन्होंने 295 वनडे मैचों में 13,905 रन बना लिए हैं. वो 5 मैच खेलते ही वनडे मैचों में 300 का आंकड़ा छू लेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं तो उनके वनडे मैचों की संख्या 298 हो चुकी होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से होगा, इसलिए 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेलेंगे.
वनडे करियर पर नजर डालें तो कोहली ने अब तक 295 मैचों में 13,906 रन बनाए हैं. वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं. इस दौरान वो 50-ओवर फॉर्मेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. कोहली के नाम अभी 50 वनडे शतक हैं, वो पहले ही सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय टीम को ग्रुप ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. टीम इंडिया के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाता है तो फाइनल लाहौर के बजाय दुबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: