Republic Day 2023: विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या तक, क्रिकेटर्स ने अलग-अलग अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई
Republic Day: भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या समेत कई क्रिकेटरों ने देशवासियों को बधाई दी.
Indian Cricketers Wishes On Republic Day: देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया था. इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला. देश का संविधान 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में बनकर तैयार हुआ, जिसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने स्वीकार किया और फिर जबकि 26 जनवरी 1950 को इसे लागू कर दिया गया. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या समेत कई क्रिकेटरों ने देशवासियों को बधाई दी है.
विराट कोहली ने दी बधाई
74वें गणतत्रं दिवस के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर भारतीय तिरंगा को पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैपी रिपब्लिक डे.'
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ग्रणतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'इस अद्भुत राष्ट्र का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई.'
इस दौरान पुर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'किसी खिलाड़ी को हमारे तिरंगे को गर्व के साथ ऊंचा रखने में सक्षम होने से कोई बड़ी बात नहीं होती है. इस 74वें गणतंत्र दिवस पर हमारे महान देश के उदय के बारे में जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है. हैपी रिपब्लिक डे.'
टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हैपी गणतंत्र दिवस जय हिंद.'
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत के 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई. उन सभी के बलिदान को याद करने का दिन जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया है.'
यह भी पढ़ें: