Virat Kohli to Step Down from RCB Captaincy After This Edition: विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. 


इससे पहले कोहली ने हाल ही में 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. कोहली के इस फैसले के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि वह जल्द ही आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं, और आज उन्होंने कयासों को हकीकत में तब्दील कर दिया. उन्होंने एलान कर दिया है कि वह यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे. 


आरसीबी के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक 32 साल के कोहली बतौर बल्लेबाज़ टीम का हिस्सा बने रहेंगे. कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, "यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं."


उन्होंने कहा, "यह शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही. आरसीबी टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना. मैं इस मौके पर आरसीबी प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की प्रगति में अहम भूमिका निभाई. यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन काफी सोच विचार के साथ यह फैसला किया गया और इस शानदार फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में है."






जानिए आरसीबी के लिए बतौर कोहली का कैसा रहा है रिकॉर्ड?


कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. वह 2013 से कप्तानी कर रहे हैं पर अभी तक एक बार भी टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं हुए हैं. 2016 के बाद आरसीबी की टीम ने पिछले साल प्ले ऑफ में क्वालीफाई किया था. 2017 और 2019 में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे जबकि 2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी. हालांकि, बतौर बललेबाज़ कोहली के लिए आईपीएल 2016 का सीजन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने उस दौरान 973 रन बनाए थे. उसके बाद सिर्फ 2018 में ही कोहली 500 रन के पार पहुंच सके थे. आईपीएल 2021 के सीजन में सात मैच में उनका 33 का औसत रहा है, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.