टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सफर धीरे धीरे शानदार होता जा रहा है और अब टीम दुनिया की नंबर एक टीम बन चुकी है. सौरव गांगुली की लीडरशिप क्वालिटी ने टीम को विदेशी जमीन पर जीतना सिखाया. इसके बाद ये ट्रेंड राहुल द्रविड़ ने शुरू किया जब टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में जीता तो वहीं इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भी जीतना सीखा. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर लगातार मैच जीते और टेस्ट में नंबर एक टीम बनी.
लेकिन धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को विदेशों में हार का सामना भी करना पड़ा. हालांकि इस दौरान टीम सबसे सफल टीम भी बनी जिसने धोनी की कप्तानी में 27 मैच भी जीते.
अब कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है जहां टीम ने घर और विदेश दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के पास अब देश का सबसे तेज गेंदबाज है तो वहीं तो वहीं मैच जीताने वाले खिलाड़ी जैसे अश्विन, पुजारा, जडेजा और खुद कप्तान भी शामिल हैं.
धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की है जहां उन्होंने 27 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं विराट अबतक 46 मैच में कप्तानी कर चुके हैं जहां उन्होंने 26 मैच अपने नाम किए हैं. सौरव गांगुली ने 49 मैचों में कप्तानी की थी जहां उन्होंने 21 मैचों में जीत हासिल किया था. इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के कप्तान थे जिन्होंने 47 मैचों में 14 मैच अपने नाम किए थे.
अब ये सारे रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ सकते हैं. विराट के नाम सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत हो सकता है. कोहली इस दौरान वेस्टइंडीज में जीत के बाद धोनी के 27 टेस्ट मैच जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली कर सकते हैं एमएस धोनी के इस कप्तानी रिकॉर्ड की बराबरी
ABP News Bureau
Updated at:
20 Aug 2019 04:43 PM (IST)
धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को विदेशों में हार का सामना भी करना पड़ा. कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है जहां टीम ने घर और विदेश दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -