Virat Kohli Viral Video: भारतीय टीम (Indian Team) फिलहाल इंग्लैंड (England) दौरे पर है. भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Virus Positive) होने के बाद आखिरी मैच में खेलने पर संशय बरकरार है, लेकिन इस बीच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वारयल (Viral) हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कैमरामैन से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.


विराट कोहली ने कैमरामैन से पूछा ‘वॉट्स अप ?


दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ प्रैक्टिस सेशन के बाद ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक कैमरामैन विराट कोहली (Virat Kohli) का वीडियो बनाने के लिए पीछे-पीछे चलने लगा. जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने रूककर पूछा ‘वॉट्स अप ?’. सोशल मीडिया (Social Media) पर 75 सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वीडियो एजबेस्टन (Edgbaston) ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.






एजबेस्टन ट्विटर हैंडल ने शेयर किया वीडियो


विराट कोहली (Virat Kohli) के इस वीडियो को शेय करते हुए एजबेस्टन ट्विटर हैंडल (Edgbaston Twitter Handle) ने कैप्शन में लिखा कि ‘किंग के साथ वॉक, मेरी लाइफ कंप्लीट हुई.' वहीं, अगर इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम (Indian Team) फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. अगर भारतीय टीम (Indian Team) आखिरी मैच जीतने में या फिर ड्रॉ करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारतीय टीम अगर ऐसा करने में सफल रहती है तो 15 साल बाद इंग्लैंड (England) की सरजमीं पर सीरीज अपने नाम करेगी. टीम इंडिया (Team India) आखिरी बार साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravod) की कप्तानी में इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने में कामयाब हुई थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


ICC WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, जानिए अभी क्या है स्थिति