IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में लंच तक भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया. इसमें दिग्गज बल्लेबाज़ किंग कोहली भी शामिल रहे. इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) 5 गेंदों में महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्लयू के ज़रिए अपना शिकार बनाया. इस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके. कोहली का इस तरह आउट होना लोगों को कुछ रास नहीं आया. 


शतक की लगाई जा रही थी उम्मीद 


इस मैच में कोहली से एक बार फिर यानी उनके 73वें अंतर्राष्ट्रीय शतक की उम्मीद की जा रही थी. उन्होंने तकरीबन तीन साल पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ ही अपनी आखिरी टेस्ट सेंचुरी लगाई थी. यह शतक उन्होंने नवंबर, 2019 में जड़ा था, जब से लेकर अब तक उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला है. इस मैच में कोहली का 1 रन बनाकर आउट होना उनको लिए मुश्किल बन गया. लोगों ने उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल करना शुरु कर दिया. विराट कोहली को लेकर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. ऐसे रहे लोगों के रिएक्शन.






















 


वनडे में जड़ा था शतक 


गौरलतब है कि कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए आखिरी वनडे मैच में अपना 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था. यह कोहली का 44वां वनडे का शतक था. कोहली के बल्ले से करीब साढ़े तीन साल बाद वनडे में शतक निकला था. इससे पहले उन्होंने 2022 में खले गए एशिया कप में शतक लगाया था, जो टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. 


टेस्ट के लिए ऐसी हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन


भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.


बांग्लादेश- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन.


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: Umesh Yadav की बॉलिंग कोच पारस ने की तारीफ, बोले- 'उन्हें नहीं मिले ज्यादा मौके'