Virat Kohli: अब संन्यास ले लो..., लगातार एक जैसी गलती कर आउट हो रहे विराट कोहली; फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला. अब कोहली के संन्यास की मांग उठने लगी है.
Sydney Test Virat Kohli Trolled on Social Media: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्हें सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में रखा गया. इसके बावजूद विराट कोहली एक बार फिर सिडनी टेस्ट में बेहद निराशाजनक तरीके से आउट हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
पर्थ टेस्ट में उनके प्रदर्शन ने यह उम्मीद जताई थी कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया. रन न बनाना तो किसी हद तक समझा जा सकता है, लेकिन बार-बार एक ही तरीके से आउट होना फैंस के गुस्से की वजह बन गया. कोहली लगातार "बाहरी ऑफ स्टंप" की गेंद पर आउट हो रहे हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. अब फैंस टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग कर रहे हैं.
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत से ही ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर उनकी कमजोरी को लेकर चर्चा होती रही है. इतने सालों का अनुभव होने के बावजूद वे अपनी इस कमजोरी को सुधारने में नाकाम रहे हैं. इस सीरीज के हर मैच में कोहली ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर किनारा लेकर स्लिप में या विकेट के पीछे कैच आउट हुए. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर कोहली के प्रदर्शन को लेकर फैंस नाराज हैं.
Like this tweet if you think Chokli should retire pic.twitter.com/ck3oqabFbX
— . (@Devx_07) January 3, 2025
It's official🚨🚨 Mr Fix it Test Carrier ends.
— @imsajal (@sajalsinha4) January 4, 2025
Walking wicket Chokli
Retire ASAP🙏🙏🙏🙏#INDvsAUSTest #AUSvIND pic.twitter.com/WAQ5Psv5lH
Rt this tweet if u want Virat Kohli to retire from international cricket !!
— The D (@R0hitinveins) January 3, 2025
RETIRE MDC CHOKLI
pic.twitter.com/iL3iqzxWbW
Like this tweet if you think Chokli should retire. pic.twitter.com/cxVwVSUlLq
— ً (@Ro45Goat) January 4, 2025
Boland owns Chokli.🥶 pic.twitter.com/jRzG7w4BM3
— 91 Notout (@Dhoni_inspires) January 4, 2025
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी