सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो की वजह से ट्रोल हुए विराट कोहली
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को प्रशंसकों ने उनकी इंस्टाग्राम पर हाल ही में पोस्ट की गई तस्वीर पर ट्रोल किया है. कोहली ने अपनी हालिया पोस्ट के साथ लिखा है, "जब तक हम अपने अंदर देखते हैं तो हमें बाहर देखने की जरूरत नहीं है."
इस पोस्ट में कोहली सिर्फ शॉर्ट्स पहने हुए हैं और अंधेरे में बैठे हुए हैं. इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों ने कोहली की क्लास लगाना शुरू कर दी.
एक प्रशंसक ने लिखा, "क्या हुआ भाई? किसने मारा."
kya ho gya bhai? Kisne mara ?
— Lalit (@Lalit75071530) September 5, 2019
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "भाई ये क्या हाल बना रखा है? कुछ खाया पीया कर?"
Bhai Ye Kya halat bana ke rakhi hai tune . Kuch khaya piya Kar 😒😝
— Yogita🦋 (@momo_classygirl) September 5, 2019
एक और प्रशंसक ने लिखा, "स्मिथ टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. कुछ करो भाई. फोटो बाद में पोस्ट कर लेना. प्रैक्सिटस करो."
Smith became No.1 Batsman in Test Player...Kuch Karo Bhai.. Pics baad me post Kar Lena... Practice Karo.
— Kundan from Raanjhanaa (@AwaraKhalnayak) September 5, 2019
एक और शख्स ने लिखा, "बैकग्राउंड से लग रहा कि किसी ट्रैफिक सिग्नल पर बैठे हो."
Background se lag rha hai.. kisi traffic signal par baithe ho. 😹😹😂
— BALA (@erbmjha) September 5, 2019
कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज में दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.