भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक कप्तान विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के नक्शे कदम पर चलते हुए खान-पान में बदलाव कर पूरी तरह से वेजीटेरियन बन गए हैं.
दरअसल विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही गंभीर रहते हैं और यही वजह है कि मैदान से बाहर घंटो जिम में पसीना बहाना उनके डेली रूटिन में शामिल हो गया है.
वेजीटेरिनय खान पान अपनाने के बाद विराट कोहली का मानना है कि नॉन वेज छोड़ने के बाद उनका खेल पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है और उनकी पाचन शक्ति भी मजबूत हुई है साथ ही वे पहले अधिक उर्जावान महसूस कर रहे हैं.
विराट कोहली को वेजीटेरियन खाने में मुख्य रूप से प्रोटीन शेक, वेजिटेबल और सोया शामिल है जबकि इससे पहले वे प्रोटिन के लिए मटन, चिकेन और दूध से बने उत्पादों का इस्तेमाल करते थे.
नॉनवेज में विराट कोहली को बिरयानी और अंडे खूब पसंद थे. इसके अलावा विराट कोहली को बटर चिकन भी खूब पसंद था लेकिन फिटनेस के लिए कोहली ने अपनी इस खास पसंद की भी कुर्बानी दे दी थी.
आपको बता दें कि दो साल पहले अनुष्का शर्मा ने पशु अधिकार संगठन पेटा के समर्थन में वेजीटेरियन बनने का फैसला लिया था.