Virat Kohli: लद्दाख हादसे में सैनिकों के जान गंवाने की खबर सुन आहत हुए कोहली, कही ये बड़ी बात
Ladakh Accident: शुक्रवार सुबह लद्दाख के तुरतुक इलाके में हुए एक बस हादसे में आर्मी के 7 जवान शहीद हो गए थे. इस हादसे में 19 जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर चंडीमंदिर कमांड हॉस्पिटल भेजा गया था.
![Virat Kohli: लद्दाख हादसे में सैनिकों के जान गंवाने की खबर सुन आहत हुए कोहली, कही ये बड़ी बात Virat Kohli tweet for Army Soldiers who lost lives in Ladakh turtuk accident Virat Kohli: लद्दाख हादसे में सैनिकों के जान गंवाने की खबर सुन आहत हुए कोहली, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/c6a6ca5639ac3768cd1556165ad3b929_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli on Ladakh Accident: विराट कोहली (Virat Kohli) ने लद्दाख हादसे (Ladakh Accident) में जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए एक संवेदना भरा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हमारे वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लद्दाख के तुरतुक इलाके में हुए एक बस हादसे में आर्मी के 7 जवान शहीद हो गए थे. इस हादसे में 19 जवान घायल भी हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर चांदीमंदिर कमांड हॉस्पिटल भेजा गया था.
Devastated to hear about the loss of lives of our brave soldiers. My condolences to the bereaved families and praying for the speedy recovery of all those who are injured.🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) May 28, 2022
बस में सवार थे 26 जवान
बस में 26 जवान सवार थे, जो परतापुर के कैंप से हनीफ सब-सेक्टर की फारवर्ड लॉकेशन की ओर जा रहे थे. बस सुबह 9 बजे रवाना हुई थी. नुब्रा घाटी में बड़े सैन्य अड्डे थोइस से करीब 25 किमी दूर बस सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिर गई. हादसे में घायल सैनिकों को पहले परतापुर के फिल्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 7 सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में 19 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट कर चांदीमंदिर कमांड हॉस्पिटल भेजा गया.
IPL से बाहर हो चुकी है विराट की टीम
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL में शुक्रवार रात को हुए क्वालीफायर मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 7 विकेट से शिकस्त दी. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर के धमाकेदार शतक की बदौलत 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें..
Women's 100m Hurdles: ज्योति याराजी ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)