Virat Kohli Unwanted Record India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म की वजह से लम्बे टाइम से शतक नहीं लगा पाए हैं. अगर वे भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वनडे मैच में शतक नहीं लगाते हैं तो अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़वा लेंगे. कोहली की खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना हुई है. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनका सपोर्ट भी किया है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.


कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले वे टी20 और टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. अगर कोहली वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में रविवार को शतक नहीं लगाते हैं तो अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लेंगे. कोहली पिछले 967 दिनों में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है. अगर वे मैनचेस्टर में शतक लगाने में नाकाम रहे तो यह 1000 दिनों में तब्दील हो जाएगा, क्यों कि उन्हें आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से आराम दिया गया है. 


विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पारियों में 11 और 20 रन  बनाए थे. इसके बाद टी20 मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे नॉटिंघम टी20 में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इससे पहले कोहली आईपीएल 2022 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : Virat Kohli ने दिया Babar Azam के ट्वीट का जवाब, जानें क्या लिखा


Photos: London की सड़कों पर घूमते नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित के साथ दिखीं रितिका