Coronavirus: विराट कोहली ने कहा- कोरोना वायरस के खिलाफ आसान नहीं है लड़ाई
Coronavirus: विराट कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब तक किसी तरह की मदद की घोषणा नहीं की है.विराट कोहली हालांकि लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस के हर दिन नए मामले सामने आने की वजह से भारत में हालात काफी गंभीर बन रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर निराशा जाहिर की है. विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो जारी करके लोगों से कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की है.
विराट कोहली ने कहा, ''मैंने जो पिछले कुछ दिनों में देखा है उससे साफ है कि हम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. लोग अलग-अलग जगहों पर इकट्ठा हो रहे हैं. बहुत सारे लोग हैं जो गंभीर नहीं है. यह इतना आसान नहीं है जितना दिख रहा है. हमें सरकार की बात को सुनना होगा और उसका पालन करना होगा. यह बात मैं एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक नागरिक के तौर पर कह रहा हूं.''
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने हालांकि अब तक सामने आकर राहत कोष में किसी तरह का दान देने की घोषणा नहीं की है. विराट कोहली लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी एक वीडियो में लोगों से लॉकडाउन को मानने की अपील की.
विराट कोहली ने पहले जारी किए गए वीडियो में भी लोगों के सरकार के फैसलों को मानने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मुश्किल के समय में हमें घर में ही रहना चाहिए और देश को इस लड़ाई में जीत दिलाने में योगदान देना चाहिए.
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये