IND vs SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केप टाउन में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन डगआउट से एक खास नजारा देखने को मिला. डगआउट में बैठे भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी अचानक तालियां बजाने लगे. इन्हें देख मैदान में मौजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी तालियां बजाने लगी. यह तालियां भारतीय टीम के गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने के लिए बजाई जा रहीं थीं और टीम के खिलाड़ियों से ऐसा करने के लिए खुद कप्तान विराट कोहली ने कहा था. 


दक्षिण अफ्रीका की पारी के 56वें ओवर में मोहम्मद शमी ने तेम्बा बावुमा का विकेट लिया था. 159 रन पर गिरे इस पांचवे विकेट के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाने के लिए डगआउट में बैठे टीम इंडिया के प्लेयर्स से तालियां बजाने को लेकर कहा. कोहली ने मैदान से चिल्लाकर कहा, तालियां बजाते रहो. इसके बाद मोहम्मद सिराज और रिद्धिमान साहा समेत डगआउट में बैठे प्लेयर्स तालियां बजाने लगे. इन्हें देख फील्डिंग कर रहे प्लेयर्स भी तालियां बजाकर गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाने लगे.






IND vs SA 2nd Test: पहली पारी में 225 से कम स्कोर बनाने पर टीम इंडिया ने गंवाए हैं 64% मैच, ऐसा रहा है जीत-हार का लेखा-जोखा


 


बता दें कि मैच के पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम महज 223 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम को महज 210 रन पर समेटकर टीम को 13 रन की लीड दिला दी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय खिलाड़ियों ने यह लीड 70 रन पर पहुंचा दी है. तीसरे दिन की शुरुआत में क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे.


Virat Kohli Batting Analysis: टेस्ट क्रिकेट में छक्का जमाना भूल गए विराट, 2 साल में लगाए महज 2 छक्के