(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कोहली, पत्नी अनुष्का ने बताई यहां आने की वजह
Virat Kohli: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद 4 मार्च को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे.
Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. इसी बीच इंदौर टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 4 मार्च की सुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर में भगवान के दर्शन करने के साथ आरती भी की. विराट कोहली जहां पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए तो वहीं पत्नी अनुष्का ने भी पारंपरिक परिधान पहना हुआ था. अनुष्का और विराट ने मंदिर में समय भी बिताया वहीं इस दौरान पुजारी कोहली को कुछ समझाते हुए भी नजर थे.
वहीं मंदिर से दर्शन करके बाहर निकलने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने बयान में कहा कि हम यहां भगवान के दर्शन करने आए थे और हमें बहुत अच्छा लगा. बता दें इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम पहुंचे थे.
इस समय टेस्ट में चल रहा काफी खराब प्रदर्शन
इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जहां एक तरफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर भी अब सवाल खड़े होना शुरू हो चुके हैं. पिछली 20 टेस्ट पारियों में यदि विराट के औसत को देखा जाए तो वह सिर्फ 25 का ही देखने को मिला है.
वहीं पिछली 10 टेस्ट पारियों में यह गिरकर 20 पर पहुंचा जाता है, ऐसे में उन्हें लगातार आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. कोहली ने आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में शतकीय पारी जहां साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी तो वहीं आखिरी अर्धशतकीय पारी साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आई थी. उसके बाद से अभी तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें...
PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान को गिफ्ट किया iPhone 14, तो सिकंदर रजा को मिली जमीन, जानें