Virat Kohli Restaurant: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने मुंबई स्थित अपने रेस्टोरेंट 'वन8 कम्यून' का दौरा किया. इस दौरान विराट कोहली के साथ मास्टर शेफ विकास खन्ना भी साथ थे. विराट कोहली का यह रेस्टोरेंट मुंबई के जुहू इलाके में है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान ने महान दिवंगत गायक किशोर कुमार के प्रसिद्ध बंगले गौरी कुंज" के एक हिस्से को किराए पर लिया है. अब इस बंगले को आलीशान रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस शेफ विकास खन्ना के साथ शेयर किए वीडियो में अपने नए वेंचर की झलक दिखाई है.


विराट कोहली ने वीडियो में बताया रेस्टोरेंट से जुड़ी खास बातें


विराट कोहली ने इस वीडियो में रेस्टोरेंट को दिखाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट का नाम 'वन8 कम्यून' क्यों रखा गया है. पूर्व भारतीय कप्तान वीडियो में कह रहे हैं कि इस रेस्टोरेंट का एवोकाडो टार्ट उनका पसंदीदा भोजन है. वहीं, फेमस शेफ विकास खन्ना ने रेस्टोरेंट से जाते वक्त विराट कोहली की बेटी वामिका को गिफ्ट दिया. इसके अलावा मास्टर शेफ विकास खन्ना ने विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.






मास्टर शेफ विकास खन्ना ने क्या कहा?


मास्टर शेफ विकास खन्ना ने विराट कोहली के 'वन8 कम्यून' के बारे में कहा कि बॉम्बे में मेरे पास सबसे बढ़िया खाने का इंतजाम यहां पर है. यहां का खाना लाजवाब है, एवोकैडो फ्लैटब्रेड मेरे पसंदीदा खानों में एक है. उन्होंने कहा कि मैंने खिचड़ी जो यहां खाई है, मैं हैरान हूं, मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसी खिचड़ी कभी नहीं खाई. इतने बेहतरीन और शानदार टेस्ट के लिए शुक्रिया. मास्टर शेफ विकास खन्ना के मुताबिक, यहां के खाने का लेवल अलग है. इसके लिए मैं विराट कोहली और टीम को बधाई देता हूं.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े?


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन रच सकते हैं इतिहास, यह बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम