Virat Kohli vs Babar Azam: बाबर के आगे कोहली के सब रिकॉर्ड फेल! कश्मीरी बच्चे का रिएक्शन हुआ वायरल
Kohli vs Babar: विराट कोहली या बाबर आजम, दोनों के लिए साल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. दोनों बल्लेबाजों ने इस साल ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.
Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम, दुनिया के 2 सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार हैं. अक्सर भारत और पाकिस्तानी फैंस दोनों की तुलना करते रहते हैं, कोई कहता है कि विराट का स्टाइल बेहतर है तो किसी का कहना होता है कि बाबर की तकनीक बढ़िया है. मगर अब भारत या पाकिस्तानी नहीं बल्कि कश्मीर के एक बच्चे ने बाबर को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताकर सनसनी फैला दी है.
एक मीडिया चैनल ने इस बच्चे से पूछा कि उसे कौन सा क्रिकेटर पसंद है, जवाब में बच्चे ने कहा कि उसे बाबर आजम का खेल अच्छा लगता है. वहीं जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो बच्चे ने 'ना' में सिर हिला दिया. यह दर्शाता है कि बाबर आजम भारत के कश्मीर में कितने लोकप्रिय हैं और उनके खेल को पसंद करने वाले लोग पाकिस्तान से बाहर भी मौजूद हैं. उसने यह भी बताया कि वो भविष्य में एक क्रिकेटर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहता है.
अपने-अपने देश में विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर इतना क्रेज है कि फैंस कई बार अपना प्यार दिखाने के लिए अजीब चीजें भी कर बैठते हैं. उदाहरण के तौर पर भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन 58 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर कानपुर पहुंचा था. दोनों देशों में इस तरह की कई अजीब और अनोखी घटनाएं देखने को मिलती रही हैं.
2024 में कौन बेहतर
2024 की बात करें तो विराट कोहली और बाबर आजम, दोनों के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखा जाए तो कोहली ने इस साल 16 मैचों में महज 319 रन बनाए हैं. कोहली, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी संघर्ष करते दिखे थे. दूसरी ओर बाबर आजम ने इस साल 22 मैचों में 773 रन तो बनाए हैं, लेकिन बड़े मैचों में फिसड्डी साबित हुए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट और बाबर, दोनों के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें: