Kohli Vs Root: विराट कोहली और जो रूट में कौन है बेस्ट? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने जवाब से चौंकाया
Virat Kohli vs Joe Root: विराट कोहली और जो रूट फैब-4 में शामिल दो बल्लेबाज हैं. अक्सर क्रिकेट जगत के दिग्गज दोनों की तुलना करते नजर आते हैं.
Virat Kohli vs Joe Root Debate: जो रूट (Joe Root) इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रूट ने दोनों ही पारियों में शतक लगाकर माहौल गरमा दिया था. लगातार दो शतक लगाने के बाद से ही रूट की दिग्गज बल्लेबाजों से तुलना की जा रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. अब रूट की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की गई.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली और जो रूट के बीच बेस्ट की बहस पर बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद रहे. वॉन ने भी अपना पक्ष रखा.
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा, "बीते कुछ वक्त में. लंबे समय से, जो रूट के आंकड़े हैं..खैर वह इंग्लैंड के अब तक के बेस्ट खिलाड़ी हैं."
उन्होंने आगे कहा, "विराट ने पर्थ स्टेडियम में अब तक खेले गए पहले टेस्ट मैच में अब तक देखे गए बेस्ट शतक में से एक बनाया था, वो शायद अलग तरह की सेंचुरी थी. मैं शायद विराट कहूंगा." गिलक्रिस्ट ने साफ कर दिया उनके हिसाब से विराट कोहली बेस्ट बल्लेबाज हैं.
फिर माइकल वॉन ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया में इसके साथ बहस नहीं करूंगा. मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ विराट, बाकी कहीं भी मैं जो रूट के साथ जाऊंगा."
दो शतक के साथ रूट ने तोड़ा था एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के साथ जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 34वां शतक लगाते ही रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. बता दें कि अभी इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना बाकी है, जिसमें सभी की नजरें जो रूट पर होंगी.
ये भी पढ़ें...