नई दिल्ली: 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खेलने को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपने पत्ते खोलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा ज़ाहिर कर दी है. 



आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के साथ व्यस्त विराट कोहली ने प्रशासनिक कमेटी के सामने चैम्पिंयस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से भी मांग की है कि वो जल्द ही टीम इंडिया का एलान करें क्योंकि वो चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब बरकरार रखना चाहते हैं. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है और वो इस बार भी खिताब को बचा सकती है. 



अगले महीने इंग्लैंड में खेली जाने वाली इस बड़ी ट्रॉफी के लिए विराट ने अपनी पसंद भी बीसीसीआई को बता दी है. खबरों के मुताबिक विराट ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों के नाम दिए हैं. जबकि दो नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली, गंभीर की जगह रहाणे को टीम में देखना चाहते हैं. वहीं मोहम्मद शमी और आशीष नेहरा को लेकर भी विराट असमंजस में हैं. 



लेकिन इस खबर से ये साफ हो गया है भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी कमर कस चुकी है.  



सहवाग ने क्या कहा?



टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ और आईपीएल में पंजाब टीम के साथ जुड़े वीरू चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को खेलते देखना चाहते हैं. वीरू ने कहा कि टीम इंडिया को सभी विवाद निपटाकर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहिए. 



सहवाग से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने का समर्थन कर चुके हैं. 



वहीं हाल में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित प्रशासकों की समिति(सीओए) ने आज क्रिकेट बोर्ड को ‘तुरंत चैम्पियंस ट्राफी टीम घोषित करने का’ निर्देश दिया था.