विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से कप्तानी का छोड़ने का एलान कर भारतीय क्रिकेट में हलचल को काफी बढ़ा दिया है. विराट कोहली को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा को वनडे की उपकप्तानी से हटवाने का सुझाव सिलेक्शन कमेटी के पास भेजा है.
पीटीआई ने सूत्रों से हवाले से दावा किया है कि विराट कोहली सिलेक्शन कमेटी के पास रोहित शर्मा को वनडे की उपकप्तानी से हटाने का प्रस्ताव लेकर गए हैं. विराट कोहली का तर्क है कि रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए. रोहित शर्मा फिलहाल 34 साल के हैं और टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान के तौर पर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है.
लोकेश राहुल या ऋषभ पंत को विराट कोहली वनडे में नए उपकप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं. बोर्ड को हालांकि विराट कोहली का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया है. सूत्र ने कहा, ''बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते.''
टी20 में उपकप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत
कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर रोहित को यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है. टी20 फॉर्मेट में पंत, राहुल और जसप्रीत बुमराह उप कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर आईपीएल खिताब जीत लेती है तो उसके कप्तान पंत सबसे बड़े दावेदार बन जाएंगे. सूत्र ने कहा, ''पंत मजबूत दावेदार है लेकिन आप लोकेश राहुल को नहीं नकार सकते क्योंकि वह भी आईपीएल कप्तान है. जसप्रीत बुमराह भी छिपा रूस्तम साबित हो सकते हैं.''
बता दें कि गुरुवार देर शाम विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही है. विराट कोहली के इस एलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वनडे क्रिकेट में भारत को नया कप्तान मिल सकता है.
KL Rahul को हुई उपकप्तान बनाए जाने की मांग, लेकिन आसान नहीं है रास्ता