Virat Kohli and Anushka Sharma: किचन में बर्तन साफ करते नजर आएं विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो वायरल
Virat Kohli और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट किचन में बर्तन साफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

Virushka Photo Goes Viral: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को एक पावर और क्यूट कपल के रूप में जाना जाता है. दोनों सेशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं और आए दिन अपनी जिंदगी के खास लम्हों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं. इसी क्रम में विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह किचन में बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं. विराट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
किचन में नजर आएं विराट कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी विरूष्का के नाम से सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. इस मशहूर जोड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली किचन में बरतन साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा इस दौरान विराट को प्यार से पीछे से गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. विराट और अनुष्का की यह प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. दोनों के फैंस को यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है.
कुछ दिन नैनीताल गए थे विराट और अनुष्का
भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मनाने नैनीताल गए थे. दोनों ने इस वैकेशन के दौरान नैनीताल स्थित कैंची धाम के मशहूर नीम करोली बाबा के मंदिर के दर्शन भी किए थे. इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. दोनों कपल अब अपनी छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट चुके हैं. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर इस कपल को 21 नवंबर को स्पॉट भी किया गया था.
आपको बता दें कि विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद नहीं हैं. पर वह अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर होने वाली क्रिकेट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: रवींद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से बाहर होने की आशंका, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

