T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए कोहली को टीम इंडिया में जरूर मिलेगी जगह, पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कारण
Virat Kohli T20 WC 2024: भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बांगर का कहना है कि कोहली विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
![T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए कोहली को टीम इंडिया में जरूर मिलेगी जगह, पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कारण Virat Kohli Will Be Play In T20 World Cup 2024 For Team India Said Sanjay Bangar T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए कोहली को टीम इंडिया में जरूर मिलेगी जगह, पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/b2928180e7df25419f7d6af454ee84a71692257182389344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli T20 WC 2024: विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. लेकिन वे पिछले कुछ समय से भारत की टी20 टीम से बाहर हैं. कोहली ने आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेली था. पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बांगर का कहना है कि कोहली टी20 विश्व कप 2024 में जरूर खेलेंगे.
'इंडिया टुडे' की एक खबर के मुताबिक बांगर ने कहा, ''वे सौ प्रतिशत टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने पिछले टी20 विश्व कप के करीबी मुकाबलों में क्या किया था, यह सभी ने देखा. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता, जो उन्हें अगले साल टी20 विश्व कप खेलने से रोक सके.'' बांगर को कोहली की क्षमता पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि कोहली दबाव की स्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं और मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
बांगर ने बड़े मैचों का जिक्र करते हुए कहा, ''आप जानते हैं कि बड़े मुकाबलों में इमोशन (फैंस की भावनाएं) काफी हाई होते हैं. ऐसे में एक छोटी गलती आपको भारी पड़ सकती है. इसलिए आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत है, जो ऐसी स्थिति से गुजर चुके हों. ऐसी स्थिति में आपका स्ट्राइक रेट या आईपीएल का प्रदर्शन मायने नहीं रखता है. उन्होंने (कोहली) भारत-पाकिस्तान मैच में खेल के प्रति समर्पण दिखाया था.''
बता दें कि कोहली भारत के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेल रहे हैं. लेकिन करीब एक साल से टी20 टीम से बाहर हैं. कोहली ने भारत के लिए खेले अब तक 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. कोहली ने टी20 में भारत के लिए बैटिंग करते हुए एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : WC 2023: बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक, बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप में बरपाया था कहर; देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)