IND vs AUS 3rd Test: भारतीय सरजमीं पर अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे विराट कोहली, अद्भुत हैं आंकड़े
Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, इंदौर टेस्ट पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर 200वां इंटरनेशनल मैच होगा.
Indore Test, Virat Kohli: बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराया. इस तरह भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. बहरहाल, इंदौर टेस्ट विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर 200वां इंटरनेशनल मैच होगा. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर 199 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली का 200वां इंटरनेशनल मैच
इंदौर टेस्ट विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर 200वां इंटरनेशनल मैच होगा. भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली के आंकड़े देखें को शानदार हैं. दरअसल, विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 59.44 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से 59.88 की औसत से रन निकले हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने 53.38 की औसत से रन बनाए हैं. इस तरह विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में भारतीय सरजमीं पर 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
इंदौर में आमने-सामने होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. बुधवार से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतेरगी. ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर की विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा. हलांकि, इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वहीं, टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd Test: क्या है लाल और काली मिट्टी का माजरा? तीसरे टेस्ट से पहले इंदौर की पिच पर बवाल