India vs Westindies Virat Kohli Vikram Rathour: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त के फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन बैटिंग को विक्रम राठौड़ इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्हें यकीन है कि विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में फॉर्म में जरूर लौटेंगे. पिछले महीने तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विदा लेने वाले कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 8.6 की औसत से 26 रन ही बना सके.


राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है.’’


कोहली ने पिछले दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है.आखिरी बार नवंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक बनाया था. राठौड़ ने कहा, ‘‘वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेगा.’’


यह सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है और राठौड़ ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है.सभी बल्लेबाज उन हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है. हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप पर फोकस करके तैयारी कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी चोटिल है और जब तक सभी फिट नहीं हो जाते, उनकी भूमिकाओं के बारे में कुछ कहना कठिन होगा.’’


यह भी पढ़िए : IPL Auction 2022: करोड़ों में पहुंची कीमत तो खुद पर लगी बोली रुकवाना चाहते थे Deepak Chahar, बताया कारण