ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 31 रन से जीत कर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए यह जीत बेहद ही खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 10 साल बाद किसी टेस्ट मैच में टीम ने जीत दर्ज की है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा.


इस जीत के साथ टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो एशिया के किसी कप्तान के नाम नहीं है. विराट एशिया के पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में जीत दर्ज की है.


कोहली के लिए यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि कोहली ने एक ही साल में इन तीनों टेस्ट खेलने वाले देशों को उन्ही के घर में हराने का कारनामा किया है.


इसके साथ ही भारत एशिया की ऐसी दूसरी टीम है जिसने किसी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. इससे पहले पाकिस्तान ने 1978-79 में ऐसा किया था.


इसके अलावा यह पहला ऐसा मौका है जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल हुई है.