आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हर तरफ भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम के गूंज रही. भारतीय कप्तान को आईसीसी अवॉर्ड्स में आईसीसी टेस्ट और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. साथ ही कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए है.


इस खास उपलब्धि के बाद अब पाकिस्तान से भी विराट कोहली को तारीफें मिलने लगी हैं. इतना ही नहीं उनके मुल्क के ही दिग्गज बल्लेबाज़ों ने अपने खिलाड़ियों को विराट की तुलना में कमज़ोर बताते हुए भारतीय कप्तान को दुनिया का बेस्ट क्रिकेटर बता दिया. इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया विराट, सचिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर के सारे रिकार्ड तोड़ देगा.


कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक है और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से दस शतक दूर हैं.


जीटीवी समाचार चैनल पर जीस्पोटर्स कार्यक्रम में जहीर ने कहा कि एक बल्लेबाज का आकलन करते समय उसका दौर, हालात और विरोधी टीमों को नहीं भूलना चाहिये.


अब्बास ने कहा,‘‘इस समय विराट सर्वश्रेष्ठ है. वह सारे रिकार्ड तोड़ देगा. सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के पास कई उम्दा बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के स्ट्रोक्स देखने में मजा आता है. भारतीय बल्लेबाजों के पास हर तरह के स्ट्रोक्स हैं.’’


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज अजहर अली और असद शफीक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं.


उन्होंने कहा,‘‘वे हमारे खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं लेकिन अभी वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं कि उन पर गर्व किया जा सके.’’


अब्बास ने कहा,‘‘भारत इस समय शीर्ष टीम है. आईपीएल के बाद उनका स्तर काफी बेहतर हुआ है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कहीं और जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते. भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त आर्थिक सुरक्षा मिली हुई है.’’