IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चेतावनी मिली है. यह चेतावनी किसी ओर ने नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने दी है. राबिंसन ने सीरीज में विराट कोहली के खिलाफ प्लान होने का दावा किया है. रॉबिंसन का कहना है कि वो हर हार में विराट कोहली का विकेट लेकर रहेंगे.


रॉबिंसन ने हालांकि विराट कोहली को बेस्ट क्रिकेटर करार दिया. रॉबिंसन ने कहा, ''आप हमेशा बेस्ट क्रिकेटर के खिलाफ खेलना चाहते हैं. क्या ऐसा नहीं है? मैं सही कह रहा हूं ना. और आपकी कोशिश बेस्ट प्लेयर का विकेट लेने की होती है. विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं.''


रॉबिंसन ने विराट कोहली के इगो से खेलने की बात कही. तेज गेंदबाज ने दावा किया, ''विराट कोहली का इगो काफी बड़ा है. मैंने विराट कोहली के इगो के साथ खेलने का प्लान बनाया है. भारत में विराट कोहली के इगो के साथ खेलना और दिलचस्प होने वाला है. विराट कोहली भारत में खेल रहे हैं और यहां पर वो रन बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. हमारे बीच पहले भी इस तरह की लड़ाई रही है. मैं इसके लिए तैयार हूं.''


बैजबॉल को जारी रखेगी इंग्लैंड की टीम


बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड बैजबॉल की रणनीति में कोई बदलाव करने नहीं जा रही है. इंग्लैंड की ओर से साफ कर दिया गया है कि बैजबॉल ही वो तरीका है जिसने उन्हें पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी दिलाई है. भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का भी वही तरीका हो सकता है. 


इंग्लैंड की टीम आखिरी बार भारत के खिलाफ 2012 में सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. 2021 में भारत दौरे पर इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत मिली. लेकिन सीरीज 1-3 से गंवा दी.