'विराट कोहली इंडिया को भूल जाएंगे...', 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा
Afridi on Kohli: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने खासकर विराट कोहली का नाम लेकर चौंकाने वाला बयान दिया.
!['विराट कोहली इंडिया को भूल जाएंगे...', 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा Virat Kohli will forget India Shahid Afridi made a big claim regarding 2025 Champions Trophy 'विराट कोहली इंडिया को भूल जाएंगे...', 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/68f14b439185a613e4d342a35aba342a1720760834472143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi on Virat Kohli: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयानों का दौर जारी है. दरअसल, आईसीसी का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है, लेकिन आतंकी घटनाओं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए BCCI का टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना काफी मुश्किल है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए लगातार बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं. इस कड़ी में अब पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान का दौरा करने के गुजारिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम, खासकर विराट कोहली का पाकिस्तान आना दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस के लिए खेल रहे शाहिद अफरीदी ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा, "मैं टीम इंडिया का स्वागत करूंगा. जब पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करती थी, तब हमें भारत से बहुत सम्मान और प्यार मिलता था और जब 2005-06 में भारतीय टीम पाकिस्तान आई, तो उनके सभी खिलाड़ियों ने आनंद लिया. भारत और पाकिस्तान के एक-दूसरे के देश में जाने और क्रिकेट खेलने से बेहतर शांति का कोई आगमन नहीं हो सकता है. अगर विराट कोहली पाकिस्तान आएंगे तो भारत के प्यार और मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे."
उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट में लोगों को एकजुट करने की ताकत है और भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के देश में खेलते देखने से ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा. विराट कोहली एक वैश्विक आइकन हैं और पाकिस्तान में उनकी उपस्थिति लाखों फैंस के लिए एक सपना सच होने जैसा होगा."
वहीं विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के फैसले के बारे में अफरीदी ने कहा, "कोहली का टी20 से संन्यास लेने का फैसला हैरान करने वाला था. उनका अनुभव और नेतृत्व भारतीय टीम के लिए अमूल्य होगा, खासकर खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को तैयार करने में."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)