इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की उम्मीदों के बीच भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. कोहली गर्दन में लगी चोट के कारण सर्रे के साथ काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबकि 15 जून को कोहली फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और उम्मीद की जा रही है कि और आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
इससे पहले खबर आ रही थी कि कोहली के पीठ दर्द में है और वो काउंटी डेब्यू के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे से भी बाहर रह सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस बात का खंडन किया गया था कि उन्हें कोई चोट लगी है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि भारतीय कप्तान थकान और चोट के कारण सर्रे के लिए काउंटी सीजन में कुछ ही मैच खेल सकेंगे.
आपको बता दें कि आईपीएल में आखिरी मुकाबले के बाद कोहली चेक अप के लिए मुंबई के एक अस्पताल गए थे. जहां से खबर सामने आई थी कि उन्हें स्लिप डिस्क हुआ है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कोहली की चोट को लेकर कहा ,‘‘विराट के साथ थकान का मसला है लेकिन यह वर्कलोड मैनेजमेंट की बात है. उन्हें स्लिप डिस्क नहीं हुआ है. हम उनके वर्कलोड पर नजर रखे हुए हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘हम देख रहे हैं कि काउंटी सीजन में उन पर ज्यादा भार नहीं पड़े. वह दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे लेकिन 50 ओवरों वाले रॉयल लंदन कप के पांच मैच नहीं खेलेंगे. ’’ लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि कोहली सर्रे के साथ एक भी मैच नहीं खेलेंगे.
यह पूछने पर कि वह खार के एक अस्पताल में रीढ की हड्डी के डाक्टर के पास क्यो गए थे , अधिकारी ने कहा ,‘‘ विराट को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में गर्दन में मोच आई थी. दर्द कम हो गया था लेकिन वह एहतियात के तौर पर चेक अप के लिए गया था. ’’
कोहली ने जून 2017 से अब तक नौ टेस्ट , 29 वनडे और नौ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसके अलावा इस सीजन में आईपीएल के 14 मैच भी उन्होंने खेले.