टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर वनडे सीरीज की हार का बदला लेने में कामयाब रही है. लेकिन 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से बाहर रह सकते हैं.


आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच के बाद विराट कोहली ने 11 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रैक्टिस मैच से बाहर रहने के संकेत दिए. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडीलेड में खेला जाएगा. कोहली इस मैच में टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट जाएंगे.


कोहली ने कहा, ''मैं कल सुबह उठने के बाद देखूंगा कि मैं अभ्यास मैच में खेल सकता हूं या नहीं. इसमें खेलना या नहीं खेलना का फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा. मैं अपने फिजियो के पास जाऊंगा और उसी के बाद इस मैच में खेलने को लेकर फैसला करूंगा.''


बेहद जरूरी है टेस्ट सीरीज


चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों की वजह से फिलहाल पहले नंबर पर होने के बावजूद सीरीज गंवाने की स्थिति में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना का सपना अधूरा रह सकता है.


विराट कोहली की अनुपस्थिति में अंजिक्य रहाणे आखिरी तीन टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. लेकिन इस बार स्टीव स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत हो गई है.


स्विप हिट पर मैक्सवेल को मिली राहत, गांगुली ने बताया क्यों जरूरी है यह शॉट