Virat Kohli, Ranji Trophy: विश्व क्रिकेट के 'किंग' यानी विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे. विराट कोहली 4,472 दिन बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. वह 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी के आखिरी राउंड मैच में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे. रिपोर्ट की मानें तो विराट मंगलवार को दिल्ली की टीम से जुड़ जाएंगे.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा सहित कई भारतीय स्टार खिलाड़ी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखे थे. वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में खेले. हालांकि, विराट गर्दन में दर्द होने की वजह से उस मैच में नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच से वापसी के लिए तैयार हैं. हाल ही में कोहली को रेड बॉल से टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास करते देखा गया था.
रणजी ट्रॉफी का लीग स्टेज 2 फरवरी को समाप्त होगा. इसके चार दिन बाद भारत को इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. विराट इस सीरीज में भी खेलते दिखेंगे और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार करेंगे.
नवंबर 2012 में आखिरी बार रणजी खेले थे विराट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली आखिरी बार रणजी मैच नवंबर, 2012 में खेले थे. उस मैच में टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी खेले थे. रणजी में विराट ने 23 मैचों में करीब 50 की औसत से 1574 रन बनाए हैं.
पर्थ टेस्ट में लगाया था शतक, लेकिन फिर...
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेले थे. इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट ने शानदार शतक लगाया था, लेकिन फिर उनका बल्ला खामोश हो गया. भारत ने यह सीरीज भी गंवा दी. इसके बाद ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा था.