Virat Kohli Special Class from Paddy Upton: भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 का शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं इस मैच में भारत के जीत में अहम योगदान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी दिया था. कोहली ने इस मैच में 35 बहुमूल्य रन बनाए थे. विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पर एशिया कप के अपने पहले मैच में उनका अलग अंदाज नजर आया है. उनके इस अंदाज से फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे.
विराट ले रहे हैं स्पेशल क्लास
विराट कोहली का एशिया कप में अलग अंदाज में दिखने का कारण उनकी स्पेशल क्लास है. दरअसल, विराट कोहली मेंटल एंड कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन से खास क्लास से ले रहे हैं. विराट कोहली को पैडी अप्टन एशिया कप में चार सेशन देंगे. यह सेशन 45 मिनट का होगा. इन सेशन में विराट के साथ खेल के मानसिक पहलू के बारे में बात होगी. पैडी ने विराट को उनके पुरान फॉर्म में वापस लाने के लिए खास तैयारी की है. इसके लिए वीडियो एनालिस्ट से विराट के खास पारियों का मोंटाज बनवाया गया है. पैडी कोहली को उन खास पारियों को दिखा रहे हैं ताकि कोहली फिर से अपने पुराने आत्मविश्वास में लौट सके और बल्लेबाजी में धमाका कर सकें.
हांगकांग के कप्तान ने भी की विराट के फॉर्म की कामना
हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने विराट कोहली के फॉर्म पर बयान देते हुए कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. विराट की पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ अहम पारी थी. निजाकत ने कहा कि वह चाहते हैं कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से ढेर सारे रन बनाएं. उन्होंने कहा कि हम वास्तव में चाहते हैं कि वह फॉर्म में वापस आएं और ढेर सारे रन बनाएं.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट