भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के 42वें वनडे शतक पर उनकी तारीफ की है. विराट ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने करियर का 42वां शतक लगाया. इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया. वनडे में सबसे ज्यादा शतक की अगर बात करें तो ये सचिन के नाम हैं जो वनडे में अभी टॉप पर हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए हैं. लेकिन इस बीच भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने विराट के प्रदर्शन को देख कहा है कि वो आनेवाले समय में 75-80 शतक लगाएंगे.


विराट ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 8वां शतक लगाया. वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन देशों के खिलाफ ये कारनामा किया है. इसमें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था जिन्होंने 8 शतक श्रीलंका और 9 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए थे. कोहली ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन भी बनाए. सचिन के बाद वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं.




कोहली ने कल भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा जहां वो अब भारत की तरफ से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गांगुली के नाम 311 वनडे में 11, 353 रन हैं तो वहीं कोहली ने अपने 238वें मैच में ही 11, 406 रन बना लिए.