Virat Kohli ने MS Dhoni को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की सबसे यादगार फोटो
MS Dhoni Birthday: विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया. कोहली ने धोनी के साथ की दो यादगार तस्वीरें शेयर कीं.
![Virat Kohli ने MS Dhoni को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की सबसे यादगार फोटो Virat Kohli wishes ms dhoni on his birthday shared memorable photo Virat Kohli ने MS Dhoni को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की सबसे यादगार फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/48725db74f9a9d1ec5d80413a160e4df1657185826_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Birthday Virat Kohli Team India: टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए. इनमें से कुछ खिलाड़ियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी. धोनी ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को आईसीसी के तीन बड़े टूर्मामेंट्स में चैम्पियन बनाया. भारत ने धोनी की कप्तानी में विश्व कप, टी20 विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. धोनी आज (7 जुलाई 2022) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें विराट कोहली ने खास अंदाज में विश किया.
धोनी ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को अपनी कप्तानी में तैयार किया. कोहली को भी धोनी की मौजूदगी से काफी फायदा मिले. वे इस बात को मानते हैं. कोहली, धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''ऐसा लीडर जैसा कोई नहीं. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद. आप मेरे लिए बड़े भाई के समान हैं. आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान रहेगा.''
पूर्व कप्तान कोहली ने धोनी के साथ दो यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें एक तस्वीर विश्वकप जीतने के बाद की है. जबकि दूसरी तस्वीर इंडियन प्रीमियर लीग की है. इसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स जर्सी पहने हुए हैं. जबकि कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में नजर आ गए हैं.
A leader like no other. Thanks for everything you have done for Indian cricket. 🇮🇳 You became more like an elder brother for me. Nothing but love and respect always.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2022
Happy birthday skip 🎂@msdhoni pic.twitter.com/kIxdmrEuGP
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप का जल्द ही जारी होगा शेड्यूल, जानें कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
MS Dhoni 41st Birthday: जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)