Watch: लंदन में विराट कोहली ने सुना कीर्तन, वाइफ अनुष्का भी दिखीं साथ, वीडियो वायरल
Virat Kohli: विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में कीर्तन सुनने के लिए पहुंचे. कोहली और अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा है.
![Watch: लंदन में विराट कोहली ने सुना कीर्तन, वाइफ अनुष्का भी दिखीं साथ, वीडियो वायरल Virat Kohli with wife Anushka Sharma enjoy Krishna Das Kirtan Show in London watch video Watch: लंदन में विराट कोहली ने सुना कीर्तन, वाइफ अनुष्का भी दिखीं साथ, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/879b5cdb6bbc7f0729810a8a01c00dee1687053749948582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli And Anushka Sharma: विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में कृष्ण दास का कीर्तन शो देखने के लिए पहुंचे. भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगी, फिर टीम यहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी. इस दौरे से पहले टीम इंडिया का कोई मैच नहीं होना है. इसी के चलते टीम के अधिक्तर खिलाड़ी ब्रेक लाभ उठाते हुए छुट्टियां मना रहे हैं.
इसी बीच विराट कोहली बीते शनिवार (17 जून) लंदन में कीर्तन सुनने के लिए पहुंचे. कोहली मशहूर अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन शो में पहुंचे. कृष्ण दास लोकप्रिय भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा जा सकता है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कीर्तन सुनने के लिए पहुंचे.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए किंग कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. पहली पारी में उन्होंने 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए.
Virat Kohli and Anushka Sharma attend Krishna Das Kirtan in London Yesterday pic.twitter.com/IRRnz8peh3
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 17, 2023
जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी, जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए होगी. इसके बाद 27 जुलाई से वनडे और 3 अगस्त से टी20 सीरीज़ खेली जाएगी.
इस दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2023 की तैयारी करेगी. वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाला एशिया कप इस बार श्रीलंका और पाकिस्तान की मेज़बानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मैच भी श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा. एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा, जिसकी अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)