एक्सप्लोरर
Advertisement
टीम इंडिया का कोच चुनने में कप्तान विराट कोहली नहीं कहेंगे एक भी शब्द, आखिरी फैसला करेगी कमेटी
बीसीसीआई के ऑफिशियल ने कहा कि पिछली बार कोच अनिल कुंबले के साथ दिक्कत को लेकर विराट ने अपनी बातें रखी थी. अनिल कुंबले ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के चुनाव को लेकर अब कमेटी ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार सबसे बड़ी चीज ये देखने को मिलेगी कि कप्तान विराट कोहली इस कोच के चुनाव में अपनी राय नहीं रखेंगे न ही कुछ बोलेंगे. इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.
कोच के लिए फाइनल फैसला कमेटी करेगी जिसे भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव हेड करेंगे. इसके बाद इसकी मंजूरी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स करेगी.
बीसीसीआई के ऑफिशियल ने कहा कि पिछली बार कोच अनिल कुंबले के साथ दिक्कत को लेकर विराट ने अपनी बातें रखी थी. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा न ही वो किसी कोच का चुनाव करेंगे. इस बार कोच सेलेक्शन कमेटी में कपिल देव हैं और वो इस बार कोहली की एक भी नहीं सुनेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, सेलेक्शन कमेटी सपोर्ट स्टाफ का चुनाव करेगी. अक्सर हम हेड कोच को ऐसा करने का मौका देते हैं. लेकिन इस बार हेड कोच को सेलेक्शन सपोर्ट स्टाफ से पहले चुन लिया जाएगा.
अनिल कुंबले ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रवि शास्त्री को टीम का नया कोच बनाया गया. हालांकि इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जैसे ही टीम न्यूजीलैंड के हाथों हारी. सीओए ने कोचिंग स्टाफ को 45 दिनों का एक्सटेंशन दे दिया.
बता दें कि टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर भी जाने वाली है जिसकी शुरूआत 3 अगस्त से होने वाली है. वहीं बीसीसीआई चाहती है कि सितंबर 15 से पहले वो सारा प्रोसेस खत्म कर ले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion