एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
विराट की गैर-मौजूदगी से नहीं पड़ेगा कोई असर, बराबरी की होगी भारत-पाक टक्कर: सौरव गांगुली
एशिया कप 2018 में जिस जंग का सबको बेसब्री से इंतज़ार था अब वो महज़ एक दिन दूर रह गई है. आने वाले बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 की सबसे बड़ी जंग होने वाली है.
एशिया कप 2018 में जिस जंग का सबको बेसब्री से इंतज़ार था अब वो महज़ एक दिन दूर रह गई है. आने वाले बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 की सबसे बड़ी जंग होने वाली है.
इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. जबकि विराट की गैर-मौजूदगी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम काफी अच्छी है और नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
एशिया कप में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इससे पहले इस प्रतियोगिता में दोनों देशों के बीच 12 मैच खेले गये है जिसमें जीत-हार का रिकार्ड 6-5 से भारत के पक्ष में है.
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमें जीत की बराबर दावेदार होंगी.
गांगुली ने कहा, ‘‘कोहली की गैरमौजूदगी से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, टीम बेहतर है. पाकिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.’’
भारत एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है जिसने इस खिताब को छह बार जीता है जबकि पाकिस्तान दो बार इसका चैम्पियन बना है.
कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को विश्राम दिया गया है.
पिछली बार दोनों टीमों का सामना चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में हुआ था जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Hockey
Advertisement