भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी से हर कोई प्रभावित है. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. हर मैच के साथ रिकॉर्ड बनाते जा रहे कोहली क्यों दूसरे बल्लेबाजों से आगे हैं इसका राज खोला है भारत के पू्र्व कोच गैरी कर्स्टन ने.


भारत को विश्व कप जिता चुके पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि अपने खेल में लगातार सुधार ही कप्तान विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाता है. अपनी अकादमी गैरी कर्स्टन इंडिया के माध्यम से भारत में नई प्रतिभाओं को तलाश रहे कर्स्टन इस वक्त दिल्ली में हैं. कर्स्टन ने कहा कि उन्हें कोहली के साथ काम करना पसंद है और भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा रोमांचक होगा.


क्यों सबसे बेहतरीन हैं कोहली


साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कर्स्टन ने संवाददाताओं से कहा, "कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने खेल में सुधार जारी रखा है और बेहतर होते जा रहे हैं. मुझे उनके साथ काम करना पसंद है, क्योंकि वह इस खेल के बारे में और भी सीखना चाहते हैं और हर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहीं करता है."


टी 20 या टेस्ट


टी-20 फॉर्मेट की लोकप्रियता और पारंपरिक क्रिकेट पर इसके प्रभाव के बारे में कर्स्टन ने कहा कि क्रिकेट का यह छोटा फॉर्मेट युवा पीढ़ी से अधिक जुड़ा हुआ है.


कर्स्टन ने कहा, "मुझे टी-20 क्रिकेट अच्छा लगता है. यह युवा पीढ़ी से जुड़ा हुआ है. यह काफी मनोरंजक है और मेरे बच्चों को अन्य फॉर्मेट के मुकाबले टी-20 क्रिकेट मैच देखना ज्यादा अच्छा लगता है."


उन्होंने कहा, "टी-20 हमेशा बना रहेगा. यह क्रिकेट के खेल का सबसे अच्छा फॉर्मेट है. जो लोग टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए बड़े हुए हैं, उन्हें यह पसंद आएगा. मुझे टेस्ट क्रिकेट को लेकर सबसे अधिक चिंता इस बात की है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस फॉर्मेट के लिए दर्शकों की संख्या अधिक नहीं है."


आरसीबी के खराब प्रदर्शन पर नहीं बोले कुछ


वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में संघर्ष कर रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ शामिल कर्स्टन ने इस टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में अधिक बात करने से इनकार कर दिया.


कोहली की कप्तानी वाली टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में कर्स्टन ने कहा, "यह इस टीम के साथ मेरा पहला साल है और मेरा अब तक का समय काफी अच्छा रहा है. मैं बेंगलोर टीम का मुख्य कोच नहीं हूं, केवल सहायक कोच नहीं हूं. मैं इस काम का आनंद ले रहा हूं."